यूपी में एक बच्चा बोरवेल में गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

आगरा, 14 जून (आईएएनएस)। धरियाई गांव में सोमवार को खेलते समय पांच साल का बच्चा 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया।

पुलिस ने बताया कि बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

घटना आगरा ग्रामीण के फतेहाबाद के निबोहरा थाना क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई।

थाना प्रभारी सूरज प्रसाद ने कहा कि बच्चे की हरकत देखी जा सकती है और वह जवाब दे रहा है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि बच्चा अपने पिता द्वारा खोदे गए बोरवेल में गिर गया।

ग्रामीण ने कहा कि हमने बोरवेल में एक रस्सी डाली थी जिसे बच्चे ने पकड़ा लिया है और वह हमारे सवालों का जवाब दे रहा है।

अनुमंडल दंडाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शिवा को ऑक्सीजन दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर है।

उन्होंने कहा कि हमने सेना के जवानों और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल को घटना के बारे में सूचित कर दिया है और वे थोड़ी देर में पहुंच जाएंगे। बच्चे की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और वह लगातार सवालों का जवाब दे रहा है।

–आईएएनएस

एमएसबी/आरजेएस