राजनयिकों ने सुषमा को सच्ची और महान दोस्त बताया

नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)| पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर न केवल भारत में, बल्कि अन्य देशों के राजनयिकों द्वारा भी शोक व्यक्त किया जा रहा है। कई राजदूतों ने आज उनके आवास पर जाकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे रूसी राजदूत निकोले कुदाशेव ने कहा, “सुषमा स्वराज को रूस में भारत के अंतर्राष्ट्रीय हितों और इसकी वैश्विक शक्ति प्रतिष्ठा के दृढ़ रक्षक और इसके प्रवर्तक के रूप में जाना जाता था।”

उन्होंने कहा, “वह रूस की एक ईमानदार और सच्ची दोस्त थी, जिन्होंने हमारी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में अहम योगदान दिया। वह हमेशा हमारे दिल और यादों में बसी रहेंगी। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

इजरायल के राजदूत रॉन मलका ने सुषमा स्वराज को इजरायल का एक महान दोस्त बताया। रॉन ने कहा, “उन्होंने इजराइल-भारत संबंधों की उल्लेखनीय प्रगति में बड़ी भूमिका निभाई।”