राजस्थान में अगली कक्षा में प्रमोट होंगे पहली से पांचवीं कक्षा के छात्र

जयपुर, 18 मार्च (आईएएनएस)। कोरोना महामारी के चलते देश-दुनिया की रफ्तार थम सी गई है। महामारी के चलते इसका असर हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। वहीं अब राजस्थान सरकार ने पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया है।

विभाग के अनुसार छठी और सातवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों की परीक्षा 15 अप्रैल से आयोजित की जाएंगी। वहीं नौवीं से ग्यारहवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों की परीक्षा 6-22 अप्रैल तक जिला स्तर पर तथा कक्षा 8 की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जायेगी।

छठी, सातवीं, नौंवी और ग्यारहवीं कक्षाओं का परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किया जायेगा एवं बच्चों का आगामी कक्षाओं में प्रवेश एक मई से शुरू होगा।

इसके अनुसार कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों को स्माइल-1, स्माइल-2 एवं आओ घर से सीखें कार्यक्रम के तहत किये गये आकलन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जायेगा।

राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान स्माइल प्रोजेक्ट लॉन्च किया था। जिसके तहत यूट्यूब के माध्यम से टीचर विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं।

–आईएएनएस

एचके/एएनएम