राष्ट्रपति से मिले चार देशों के दूत

नई दिल्ली, 25 जून (आईएएनएस)| राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में मंगलवार को इथियोपिया, ताजिकिस्तान, फिलीपींस और निकारागुआ के राजदूतों ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन ने एक बयान जारी कर कहा कि मुलाकात करने वाले राजदूतों में तिजिता मुलुगेटा (इथियोपिया), रहीमजोडा सुल्तान (ताजिकिस्तान), रेमन एस. बगात्सिंग, जूनियर ( फिलीपींस) और रोड्रिगो कोरोनेल किनलोच (निकारागुआ) शामिल हैं।

नई दिल्ली, 25 जून (आईएएनएस)| राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में मंगलवार को इथियोपिया, ताजिकिस्तान, फिलीपींस और निकारागुआ के राजदूतों ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन ने एक बयान जारी कर कहा कि मुलाकात करने वाले राजदूतों में तिजिता मुलुगेटा (इथियोपिया), रहीमजोडा सुल्तान (ताजिकिस्तान), रेमन एस. बगात्सिंग, जूनियर ( फिलीपींस) और रोड्रिगो कोरोनेल किनलोच (निकारागुआ) शामिल हैं।