राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप : थापा, सचिन फाइनल में

बद्दी (हिमाचल प्रदेश), 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| शिवा थापा (63 किलोग्राम) और सचिन सिवाक (57) ने अपने-अपने भार वर्ग के मुकाबले जीतकर यहां जारी चौथी एलीट राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इंडिया ओपन के रजत पदक विजेता रेलवे के सचिन ने बुधवार को पंजाब के सागर चंद को 5-0 से पराजित किया।

थापा ने पिछले साल के रजत पदक विजेता अभिषेक यादव को मात दी। फानल में थापा का सामना सर्विसेज के आकाश से होगा।

अन्य सेमीफाइनल में मुकाबलों में राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदकधारी मोहम्मद हसमुद्दीन ने राजस्थान के रोशन सैन को 5-0 से शिकस्त दी। फाइनल में हसमुद्दीन के सामने सचिन की चुनौती होगी।

हरियाणा के अंकित खताना ने चंडीगढ़ के पंकज चौहान को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में प्रवेश कर लिया, जहां अब उनके सामने रोहित टोकस की चुनौती होगी। रेलवे के रोहित ने एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता आशीष कुमार को 5-0 से पराजित किया।

रेलवे के नमन तंवर ने 91 किग्रा में उत्तराखंड के कपिल पोखरिया को 5-0 से मात देकर फाइनल में कदम रखा, जहां अब उनके सामने सुमित सांगवान की चुनौती होगी। नमन पिछले साल फाइनल में सुमित से हार गए थे।

सर्विसेज के आठ और रेलवे के पांच मुक्केबाज फाइनल में पहुंचे हैं।