रियल सोसियादाद के कोच बने जाबी अलोंसो

सेन सिबेस्टियन (स्पेन), 11 जुलाई (आईएएनएस)| रियल मेड्रिड और लिवरपूल के पूर्व दिग्गज मिडफील्डर जाबी अलोंसो यहां स्पेनिश क्लब रियल सोसियादाद की बी-टीम के मुख्य कोच बन गए हैं। बीबीसी के अनुसार, रियल सोसियादाद स्पेनिश लीग (ला-लीगा) में खेलती है और अलोंसो ने इसी क्लब की रिसर्व टीम के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।

उन्होंने जून में ही क्लब के साथ दो साल का करार किया था, लेकिन मंगलवार को अपना पदभार संभाला।

अलोंसो ने कहा, “यह एक बहुत ही सुंदर और विशेष दिन है। मैंने जो भी सफलता अपने करियर में हासिल की है उसकी शुरुआत यहां हुई थी।”

सोसियादाद के लिए अलोंसो ने कुल 124 मैच खेल और टीम को 2003-04 चैम्पियंस लीग के लिए क्वालीफाई कराने में अहम भूमिका निभाई। अगले सीजन में वह इंग्लिश क्लब लिवरपूल के साथ उन्होंने इस टूर्नामेंट का खिताब जीता।

वर्ष 2009 में वह अपने देश लौटे और रियल मेड्रिड के लिए खेले। 2014 में रियल के साथ भी उन्होंने चैम्पियंस लीग का खिताब जीता और 2017 में जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख में अपने बेहतरीन करियर का समापन किया।

स्पेन की राष्ट्रीय टीम के साथ उन्होंने 2010 में फीफा विश्व कप का खिताब भी जीता।