रेलवे कर्मचारियों के लिए 2,024 करोड़ का बोनस

नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 11 लाख से अधिक भारतीय रेल कर्मचारियों के लिए 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस को स्वीकृति दी है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंत्रिमंडल के फैसलों से मीडिया को अवगत कराते हुए कहा, “यह कर्मचारियों का हौसला बढ़ाएगा। यह उनकी उत्पादकता का पुरस्कार है।”

रेलवे कर्मचारियों को बोनस देने से भारतीय रेल पर 2,024 करोड़ का भार पड़ेगा।

जावड़ेकर ने कहा कि 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस देने का मंत्रिमंडल का निर्णय लगातार छठी बार लिया गया है जोकि एक रिकार्ड है।

वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए बोनस कर्मचारियों की उत्पादकता से जुड़ा हुआ है और इसके तहत 11.52 लाख योग्य अराजपत्रित(नन-गैजेटेड) रेलवे कर्मचारी कवर होंगे।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, “सभी अराजपत्रित रेलवे कर्मचारियों को उत्पादकता से जुड़ा बोनस(पीएलबी) दिया जाना रेलवे को दक्षतापूर्वक चलाने में उनके योगदान की पुष्टि है।”

रेलवे सुरक्षा बल(आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल(आरपीएसएफ) कर्मी को बोनस का लाभ नहीं मिलेगा।