रेलवे से कमाई का मौका, सोमवार को खुलेगा आईआरएफसी का आईपीओ

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय रेल निवेशकों को कमाई का मौका दे रही है। रेलवे के लिए धन जुटाने वाली कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईआरएफसी) का आईपीओ सोमवार को खुल रहा है।

आईआरएफसी के आईपीओ की कीमत प्रति शेयर 25 रुपये से 26 रुपये है। कंपनी के आईपीओ का मूल्य 4,600 करोड़ रुपये से अधिक है और यह 20 जनवरी को बंद होगा। कंपनी के आईपीओ में 10 रुपये मूल्य का 178.20 करोड़ तक इक्विटी शेयर हैं, जिनमें 118.80 करोड़ शेयर का नया इश्यू और बिक्री के लिए 59.4 करोड़ शेयर की पेशकश शामिल है।

कंपनी ने शुक्रवार को एंकर इन्वेस्टर्स से 1,390 करोड़ रुपये की रकम जुटाई।

रेल मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण वाली आईआरएफसी की स्थापना 1986 में हुई और यह रेलवे की वित्तीय शाखा के रूप में काम करने वाली एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है।

–आईएएनएस

पीएमजे-एसकेपी