रोनाल्डो पर केस स्टडी की जानी चाहिए

तुरिन, 12 सितम्बर (आईएएनएस)| इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व कोच जोसे मोरिन्हो का कहना है कि पुर्तगाल के करिश्माई फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर केस स्टडी की जानी चाहिए। मोरिन्हो का मानना है कि रोनाल्डो 34 साल की उम्र में भी जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं वो सामान्य नहीं है। रोनाल्डो ने मंगलवार को लिथुआनिया के खिलाफ हुए यूरो 2020 क्वालीफायर्स के मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल चार गोल दागे।

‘ईएसपीएन’ ने मोरिन्हो के हवाले से बताया, “मुझे आश्चर्य नहीं होता। 34 साल की उम्र में भी वह एक टॉप टीम में खेल रहे हैं और उनकी स्थिति भी बहुत बढ़िया है।”

मोरिन्हो ने कहा, “वह दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी हैं। शारीरिक और मानसिक रूप से उनकी केस स्टडी की जानी चाहिए। वह हमेशा जीत दर्ज करने, रिकॉर्ड तोड़ने और लगातार बेहतर होने के बारे में सोचते हैं। वह एक दमदार खिलाड़ी और मुझे यह देखकर आश्चर्य नहीं होता।”

रोनाल्डो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 93 गोल कर चुके हैं और इस स्तर पर सबसे ज्यादा गोल करने की सूची में दूसरे नंबर पर है। ईरान के अली देलाई ने सबसे अधिक 109 गोल किए हैं।