लंदन के मेयर की अपील, स्कूल तय समय से पहले बंद किए जाएं

लंदन, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। लंदन के मेयर सादिक खान ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार से अपील की है कि वह क्रिसमस की छुट्टियों से पहले यहां के सभी सेकेंडरी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दें। मीडिया को यह जानकारी सोमवार को मिली।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बयान में खान ने कहा है कि लंदन में कोरोनावायरस के मामलों में वापस से वृद्धि देखने को मिल रही है, मामले की गंभीरता को देखते हुए वह चाहते हैं कि सभी शिक्षण संस्थान अगले महीने के अंत तक खोले जाए।

उन्होंने आगे कहा कि विद्यार्थियों में तत्काल प्रभाव से कोविड-19 की जांच का प्रसार किया जाना चाहिए और साथ में उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि लक्षणरहित उन सभी लोगों की भी जांच हो, जो घर से काम नहीं कर पा रहे हैं।

अपने बयान में उन्होंने घर से निकलने पर लोगों से मास्क पहनने का भी आग्रह किया, क्योंकि क्रिसमस के मौके पर सड़कों पर भीड़ रहने की संभावना है।

–आईएएनएस

एएसएन/एसजीके