लाखों के कपड़े चुराकर भाग रहे भाइयों को पुलिस ने दबोचा

पुणे समाचार
कपड़े चुराकर भाग रहे दो भाइयों को पुलिस ने दबोच लिया है। उनके पास से तकरीबन 2 लाख 7 हजार का माल बरामद किया गया है। पकड़े गए भाइयों के नाम नितेश कुमार खेतारामजी माली और विक्रमकुमार खेतारामजी माली है, दोनों मूल रूप से राजस्थान के पाली के रहने वाले हैं। पूछताछ में दोनों ने 8 वारदातों में शामिल होने की बात कबूली है।

जानकारी के अनुसार, दोनों भाई जेजुरी और कुंजीरवाड़ी में कपड़े की दुकानों पर हाथ साफ़ करके कार (नं.GJ1 KD  5405)  से पुणे से वाघोली की ओर जा रहे थे। पुलिस को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, उसने जाल बिछाकर दोनों को दबोच लिया। कार से पुलिस को बैग भी मिले, जिनमें करीब 2 लाख 7 हजार रुपयों के कपड़े थे। पूछताछ में आरोपियों ने तलेगांव, मंचर और अन्य 8 स्थानों पर वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। अदालत ने दोनों को 18 मई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। जेजुरी पुलिस के मुताबिक आरोपी पूर्वी मुंबई के डोंबीवली में रहते थे, जबकि मूल रूप से वह राजस्थान के पाली जिले के रहने वाले हैं।