लीबिया : कार बम हमले में संरा के 2 अधिकारियों की मौत

त्रिपोली, 11 अगस्त (आईएएनएस)| पूर्वी लीबिया के शहर बेंगाजी में एक कार बम विस्फोट में संयुक्त राष्ट्र के दो अधिकारियों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सूत्र के हवाले से बताया, “कार बम विस्फोट में संयुक्त राष्ट्र मिशन के दो कर्मचारी मारे गए और एक अन्य घायल हो गया। यह उस समय हुआ जब संयुक्त राष्ट्र के वाहनों का एक काफिला बेंगाजी के पास के क्षेत्र हवारी के एक स्थानीय मॉल के सामने से गुजर रहा था।”

सूत्र ने कहा, “विस्फोट में आठ नागरिक भी घायल हो गए, इनमें सभी लीबियाई हैं।”

लीबिया में 2011 में पूर्व नेता मुअम्मर गद्दाफी के पतन के बाद से संघर्ष और अराजकता का माहौल है।