लेबनानी सेना ने इजरायल से कब्जे वाले क्षेत्रों से हटने का आग्रह किया

बेरूत, 4 जून (आईएएनएस)। लेबनानी सशस्त्र बलों (एलएएफ) ने इजरायल से शेबा फार्म्स, कफरचौबा हिल्स और गजर गांव सहित सभी कब्जे वाले क्षेत्रों से हटने का आग्रह किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान के रास अल नकौरा में संयुक्त राष्ट्र की स्थिति में लेबनान, संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल और इजराइल रक्षा बलों के साथ त्रिपक्षीय बैठक के दौरान गुरुवार को एलएएफ ने कब्जा क्षेत्र छोड़ने का अनुरोध किया था।

एलएएफ ने एक लेबनानी व्यक्ति की हत्या सहित गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों का विरोध करते हुए सीमा पर निहत्थे नागरिकों के खिलाफ यहूदी राज्य की हालिया कार्रवाई की भी निंदा की।

इजराइल के भूमि, समुद्र और वायु द्वारा लेबनान की संप्रभुता के निरंतर उल्लंघन की निंदा करते हुए, एलएएफ ने सुरक्षा परिषद संकल्प 1701 सहित संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जिसके कारण 2006 में लेबनान और इजराइल के बीच शत्रुता समाप्त हो गई थी।

–आईएएनएस

एमएसबी/आरजेएस