लॉस एंजिलेस में कोरोना मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज

लॉस एंजिलेस, 23 फरवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राज्य की सबसे अधिक आबादी वाले लॉस एंजिल्स काउंटी में कोरोना मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं इस दौरान यहां टीकाकरण अभियान भी चल रहा है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, काउंटी के जनस्वास्थ्य विभाग ने सोमवार की अपने दैनिक आंकड़ों में कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 943 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान इस घातक वायरस से 21 अन्य लोगों की मौत हो गई।

यहां कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 1,181,403 हो गई है, जबकि इस वायरस से मरने वालों की संख्या 19,904 हो गई है।

विभाग के अनुसार, वर्तमान में यहां 2,213 लोग विभिन्न अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 31 प्रतिशत गहन देखभाल में हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम