लोकसभा में दो विधेयकों पर आज होगी चर्चा

नई दिल्ली, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)| लोकसभा में सोमवार को चर्चा और पारित करने के लिए दो महत्वपूर्ण बिल होंगे। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन लोकसभा में टैक्ससेशन कानून (संशोधन) विधेयक 2019 पेश करेंगी। इस विधेयक से आयकर अधिनियम, 1961 और वित्त (नं. 2) अधिनियम, 2019 में संशोधन करना है।

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हथियार अधिनियम, 1959 में संशोधन के लिए हथियार (संशोधन) विधेयक, 2019 पेश करेंगे।

सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में किसी व्यक्ति द्वारा हथियारों के उपयोग को तार्किक आधार पर सही बताने और उसे उपलब्ध कराने के साथ-साथ अवैध हथियारों से होने वाले अपराधों पर रोक लगाने और नियम तोड़ने के खिलाफ कठोर एवं प्रभावी कानून बनाने के लिए विधेयक पेश किया था।