वरुण धवन ने किया जुग जुग जियो का पहला शेड्यूल पूरा

चंडीगढ़, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)। कोरोनावायरस को मात देने के बाद बॉलीवुड अभिनेता ने फिल्म जुग जुग जियो का चंडीगढ़ शेड्यूल पूरा कर लिया है।

अभिनेता ने इसकी जानकारी अपने इंस्टग्राम पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्लो-मोशन वीडियो शेयर की, जहां वह शहर में सुबह की सैर करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

शेयर वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, जुग जुग जियो का पहला शेड्यूल चंडीगढ़ में पूरा। मैं कोरोना से ठीक होकर वापस आ गया।

फिल्म में अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी और यूट्यूबर प्राजक्ता रोली हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी/आरएचए