वित्त आयोग से मजबूत सांख्यिकी प्रणाली विकसित करने की मांग

 मुंबई, 9 मई (आईएएनएस)| सांख्यिकी आंकड़ों को लेकर बहस के बीच मुंबई में वित्त आयोग की बैठक के दौरान गुरुवार को प्रमुख अर्थशास्त्रियों ने आयोग को मजबूत सांख्यिकी प्रणाली विकसित करने की प्राथमिकता का सुझाव दिया।

 वित्त आयोग के सदस्य यहां दो दिवसीय बैठक के लिए पहुंचे थे। बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों के अलावा वित्तीय संस्थाओं के अधिकारियों और अर्थशास्त्रियों ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

एक आधिकारिक बयान में गुरुवार को कहा गया कि देश में एक मजबूत सांख्यिकी प्रणाली विकसित करने की प्राथमिकता पर विचार करने का सुझाव वित्त आयोग को दिया गया।

बयान के अनुसार, कई अर्थशास्त्रियों ने सकल घरेलू उत्पाद आकलन विधि में संशोधन के पीछे सरकार की मंशा पर सवाल उठाया और उन्होंने आरोपों के आलोक में सांख्यिकी निकायों की स्वतंत्रता बरकरार रखने की मांग की। सरकार पर प्रतिकूल आंकड़ों को दबाने का आरोप है।