वित्त सचिव राजीव कुमार आरबीआई की समिति में सदस्य नियुक्त

नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)| वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव राजीव कुमार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की आर्थिक पूंजी कार्ययोजना (ईसीएफ) समिति में सुभाष चंद्र गर्ग की जगह बतौर सदस्य नियुक्त किया गया है। इस समिति की अध्यक्षता आरबीआई के पूर्व गवर्नर बिमल जालान करते हैं।

सूत्रों ने बताया, “पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग विशेषज्ञों की इस समिति में सदस्य थे, जिनका तबादला हो गया है। इसलिए सरकार ने डीएफएस सचिव राजीव कुमार को गर्ग की जगह समिति में बतौर सदस्य नियुक्त किया है।”

गर्ग आर्थिक कार्य विभाग (डीईए) के भी सचिव थे।

समिति में वित्त मंत्रालय के नामित सदस्य और पूर्व डीईए सचिव गर्ग का तदाबला दूसरे मंत्रालय में होने के बाद उनकी जगह खाली हो गई थी।

जालान समिति में गर्ग बतौर डीईए सचिव मौजूद थे, जबकि कुमार बतौर डीएफएस सचिव समिति का हिस्सा होंगे।

डीईए सचिव अतनू चक्रवर्ती को मंगलवार को आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड में सदस्य मनोनीत किया गया।

कुमार अब आरबीआई का अधिशेष व मुनाफा सरकार को हस्तांतरित किए जाने के मसले पर होने वाली ईसीएफ की अगली बैठक में हिस्सा लेंगे। यह बैठक 16 अगस्त को हो सकती है।

अगली बैठक में जब कुमार हिस्सा लेंगे तभी यह ज्ञात होगा कि पूर्व में इस संबंध में लिए गए फैसले के अनुसार समिति अपनी रिपोर्ट सौंपेगी या इस पर आगे फिर विचार-विमर्श किया जाएगा।

कुमार को मंगलवार को नया वित्त सचिव नामित किया गया। इससे पहले वित्त सचिव रहे गर्ग का तबादला ऊर्जा मंत्रालय में हो गया है।