विदेशी फंडिंग मामले में चिंता करने जैसा कुछ नहीं : इमरान

इस्लामाबाद, 21 नवंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान निर्वाचन आयोग द्वारा (ईसीपी) पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के खिलाफ विदेशी फंडिंग मामले की प्रतिदिन सुनवाई का आदेश जारी होने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पार्टी के सदस्यों से चिंता न करने को कहा है। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय में सरकार के प्रवक्ता के साथ बैठक के बाद खान ने कहा कि पीटीआई को मिले फंड का ऑडिट पहले ही किया जा चुका है और उसकी रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश की जाएगी।

पाकिस्तान सरकार ने निर्वाचन आयोग से प्रमुख राजनीतिक पार्टियां- पीटीआई, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज(पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के मामलों की सुनवाई एक साथ करने का अनुरोध किया है।

खान के बयान के अनुसार, “हमने ईसीपी को पीपीपी और पीएमएल-एन पार्टी की फंडिंग की जांच को लेकर पत्र लिखा है। हमने ईसीपी से तीनों पार्टियों के मामलों की सुनवाई एक साथ करने का अनुरोध किया है, न कि सिर्फ पीटीआई पर ही सुनवाई हो।”