विरोध प्रदर्शनों से हांगकांग की आर्थिक गतिविधियां प्रभावित : रिपोर्ट

बीजिंग, 17 अगस्त (आईएएनएस)| हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार ने 16 अगस्त को 2019 की छमाही आर्थिक रिपोर्ट पेश की, जिसमें कहा गया है कि हांगकांग का अर्थतंत्र निरंतर आर्थिक मंदी के दबाव का सामना कर रहा है। इस साल की दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर सिर्फ 0.5 प्रतिशत रही, जो पहली तिमाही की तुलना में धीमी थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रदर्शनों से हांगकांग की आर्थिक गतिविधियों को नुकसान पहुंचा है।

हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के आर्थिक सलाहकार ओ शिश्योंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि “प्रदर्शनों से हांगकांग के खुदरा और पर्यटन पर बड़ा असर पड़ा है। गत जुलाई में आईएमएफ ने इस साल विश्व की आर्थिक विकास दर के 3.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया। यह 2009 के बाद सबसे धीमी वृद्धि दर होगी। इसी पृष्ठभूमि में हांगकांग के निर्यात में भी गिरावट आई है। साथ ही जुलाई में हांगकांग की यात्रा करने वालों की संख्या में भी भारी कमी आई है। इससे हांगकांग के पर्यटन उद्योग और उपभोग व्यवसाय को बड़ी क्षति पहुंची है। पर्यटन उद्योग हांगकांग की जीडीपी का करीब 3.6 प्रतिशत है। इसलिए ये सब हांगकांग के अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र, वाणिज्य केंद्र और पर्यटन केंद्र के स्थान को नुकसान पहुंचा सकेंगे।”

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)