विशेषज्ञ पैनल ने भारत में कोविशिल्ड के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी (लीड-1)

नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की 10 सदस्यीय विषय विशेषज्ञ समिति ने शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोरोनावायरस वैक्सीन कोविशिल्ड के आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण को मंजूरी दे दी।

विशेषज्ञ पैनल ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) की ओर से कोविशिल्ड और भारत बायोटेक द्वारा कोवैक्सीन के लिए मांगे गए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण पर निर्णय लेने के लिए एक बैठक बुलाई थी।

एक बार जब समिति की ओर से वैक्सीन के लिए रास्ता साफ हो गया, तब अंतिम अनुमोदन के लिए आवेदन भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) वी. जी. सोमानी को भेज दिया जाएगा।

–आईएएनएस

एकेके/आरएचए