वैज्ञानिकों ने दुनिया का पहला बंदर व सूअर हाइब्रिड बनाया

बीजिंग, 7 दिसंबर (आईएएनएस)| एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया में पहली बार शोधकर्ता चीनी प्रयोगशाला में सूअर-बंदर हाइब्रिड (द्विजाति) पैदा करने में सक्षम रहे हैं। द मिरर की रिपोर्ट में बताया गया है कि सूअर के दो बच्चों के दिल, जिगर और त्वचा में बंदर के ऊतक (टिश्यू) हैं। वे स्टेम सेल और प्रजनन जीव विज्ञान की स्टेट प्रयोगशाला में पैदा हुए थे, लेकिन एक हफ्ते के भीतर ही मर गए।

इसकी घोषणा तांग हाई द्वारा की गई। यह प्रयोग स्पेनिश वैज्ञानिक जुआन कार्लोस इजिपिसुआ बेलमोंटे के दो साल पहले सूअर-मानव हाइब्रिड बनाने के प्रयास के मद्देनजर हुआ है।

द न्यू साइंटिस्ट पत्रिका की रिपोर्ट में बताया गया कि तांग और उनकी टीम ने आनुवंशिक रूप से संशोधित बंदर कोशिकाओं को 4,000 से अधिक सूअर भ्रूणों के अंदर डाला गया।

इस प्रकार पैदा हुए 10 सूअर के बच्चों में से केवल दो हाइब्रिड थे। इनके दिल, यकृत, फेफड़े और त्वचा के ऊतक आंशिक रूप से बंदर कोशिकाओं से मिलकर बने थे।