व्यापम घोटाला : आरक्षक भर्ती परीक्षा में 31 दोषी, सजा का ऐलान 25 नवंबर को

भोपाल, 21 नवंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा वर्ष 2013 में आयोजित आरक्षक भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश एस.बी. साहू ने 31 लोगों को दोषी माना है, सजा का ऐलान 25 नवंबर को किया जाएगा।

न्यायालयीन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरक्षक भर्ती मामले की पहली प्राथमिकी इंदौर के राजेंद्र नगर थाने में दर्ज की गई थी। उसके बाद यह मामला एसटीएफ और फिर सीबीआई के पास पहुंचा। सीबीआई ने इस परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में 31 लोगों को आरोपी बनाया था। इस मामले में गवाही वर्ष 2014 से षुरू हुई और पांच साल तक गवाही चली।

सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश साहू द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद सभी आरोपियों के चेहरों पर मायूसी छा गई। उसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। दोषियों ने बाहर आकर संवाददाताओं से चर्चा के दौरान अपने को निर्दोष बताया। इस मामले में सजा 25 नवंबर को सुनाई जाएगी।