शहादत के अपमान का किसी को हक नहीं : कमलनाथ

भोपाल, 19 अप्रैल (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा मुंबई आतंकवादी हमले में शहीद हुए आईपीएस अधिकारी हेमंत करकरे पर की गई टिप्पणी पर बगैर किसी का नाम लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया में शुक्रवार को कहा कि शहादत के अपमान का हक किसी को नहीं है।

कमलनाथ ने एक ट्वीट किया, “जिन लोगों ने आतंकवाद से लड़ते हुए अपने देश की रक्षा के लिए शहादत दी है, सीने पर गोलियां खाई है। उनकी शहादत का अपमान करने का हक देश में किसी को नहीं है। एक तरफ आतंकवाद व शहीदों के नाम का अपने राजनैतिक फायदे के लिए उपयोग और दूसरी ओर ऐसे बयान? यह दोहरा चरित्र नहीं चलेगा।”

ज्ञात हो कि भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख रहे शहीद हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने करकरे पर मालेगांव विस्फोट के आरोप में गिरफ्तारी के दौरान प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। प्रज्ञा ने कहा है कि उन्होंने करकरे को श्राप दिया था, और करकरे आतंकी हमले में 26 नवंबर, 2008 को शहीद हो गए थे।