शांति बनाए रखें, कानून अपने हाथ में ना लें : दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। किसान आंदोलन के हिंसक रूप अख्तियार करने के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने किसानों से शांति बनाए रखने और कानून अपने हाथों में न लेने की अपील की है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, हम किसानों से शांति बनाए रखने और कानून अपने हाथों में न लेने का आग्रह करते हैं।

ट्रैक्टरों पर सवार सैकड़ों की संख्या में किसानों ने कई बैरिकेड तोड़ते हुए दिल्ली में प्रवेश किया। उन्होंने पुलिस द्वारा दिए निर्देशों का उल्लंघन करते हुए इंडिया गेट और राजपथ तक पहुंचने की कोशिश की। कई स्थानों पर उन्होंने पुलिस पर पथराव भी किया।

इसके कारण पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। मौजूदा स्थिति के मद्देनजर और आईटीओ पर पुलिस के साथ किसानों की हिंसक झड़प के कारण रायसीना हिल्स समेत सभी महत्वपूर्ण ठिकानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

करनाल बाईपास, मुकारबा चौक, ट्रांसपोर्ट नगर, अक्षरधाम, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर भी हिंसक झड़प हुई जिसमें कई पुलिसकर्मी और किसान भी जख्मी हुए हैं।

–आईएएनएस

एसआरएस-एसकेपी