शिक्षा विभाग की घूसखोर अधीक्षक धराई

आरटीई का अनुदान मंजूर करने ली 50 हजार की रिश्वत

पुणे। पुणे समाचार

आरटीई याने शिक्षा का अधिकार कानून के तहत एक शैक्षिक संस्था को सरकारी अनुदान मंजूर करने के लिए 50 हजार रुपए की घूस लेते हुए पुणे जिला परिषद शिक्षा विभाग की अधीक्षक समेत दो लोगों को रंगेहाथ पकड़ा गया। सांगवी के नेशनल इंग्लिश स्कूल के ऑफिस में गुरुवार की सुबह सवा नौ बजे एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पुणे की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

शिल्पा सुरेश मेनन (45) निवासी रेणुका हेरिटेज, पर्वती, पुणे ऐसे गिरफ्तार की गई शिक्षा विभाग की कार्यालय अधीक्षक का नाम है। उसके साथ महादेव मछिन्दर सारुख (47) निवासी यशवंत राव चव्हाण नगर, डहाणूकर कालोनी, पुणे नामक क्लर्क को भी गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी के अनुसार, शिकायतकर्ता के शैक्षिक संस्थान को आरटीई के तहत सरकारी अनुदान मिलना है। इसके लिए शिल्पा मेनन ने डेढ लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इसके पहली किश्त के तौर पर 50 हजार रुपए देने की बात तय की गईं थी। इस शिकायत की पुष्टी करने के बाद एसीबी की टीम ने सांगवी स्थित शैक्षिक संस्थान के दफ्तर में जाल बिछाया औऱ उक्त कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया।