शी ने हवाई मार्ग की जगह चीनी होंग्की को तरजीह दी

महाबलीपुरम, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| आजकल नेता जहां समय बचाने, जाम से बचने और सुरक्षा कारणों से हवाई मार्ग को तरजीह देते हैं, वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चेन्नई से महाबलीपुरम तक लगभग 50 किलोमीटर की यात्रा अपनी होंग्की कार से की। चेन्नई से अपनी आलीशान चीनी कार से शुक्रवार को यहां पहुंचने के बाद शनिवार को भी शी यहां से निकट बीच रिसोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता के लिए अपनी होंग्की कार से गए।

एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “उन्हें कार से यात्रा करना पसंद है। इसलिए हमें जरूरी व्यवस्था करनी थी।”

पुलिस के अनुसार, चीनी काफिले के ड्राइवरों को चेन्नई से सम्मेलन स्थल तक जाने में मुश्किल हुई, लेकिन उन्होंने दोनों दिन एक ही मार्ग का उपयोग किया।