शूटिंग विश्व कप : भारत ने महिला 25 मीटर पिस्टल वर्ग में किया क्लीन स्वीप (लीड-1)

नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय निशानेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट में तीन पदक जीत कर क्लीन स्वीप कर लिया।

महिला 25 मीटर इवेंट में बुधवार को भारत की चिंकी यादव ने स्वर्ण, राही सरनोबात ने रजत और मनु भाकर ने कांस्य पदक जीता। भारत ने इस वर्ग के तीनों पदक अपने नाम किए।

राही और चिंकी ने फाइनल में 32 शॉट लगाए लेकिन चिंकी ने शूटऑफ में 4-3 से जीत हासिल की। मनु 28 शॉट के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

इस बीच, एश्वर्य प्रताप तोमर ने पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। तोमर ने 462.5 का स्कोर किया। उनके अलावा हंगरी के इस्तवान पेनी 461.6 और डेनमार्क के स्टीफेल ओलसेन ने 450.9 का स्कोर किया।

इस बीच भारत के संजीव राजपूत 413.3 और नीरज कुमार 400.3 के स्कोर के साथ क्रमश: छठे और आठवें स्थान पर रहे।

भारत ने इस विश्व कप में अब तक 19 पदक जीते हैं जिसमें नौ स्वर्ण, पांच रजत और पांच कांस्य पदक शामिल है। भारत पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर है। अमेरिका छह पदकों के साथ दूसरे नंबर पर है। अमेरिका ने तीन स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता है।

— आईएएनएस

एसकेबी/एसकेपी