शेयर ब्रोकर, कारोबारियों के परिसरों पर देशभर में छापे

नई दिल्ली, 7 दिसंबर (आईएएनएस)| आयकर विभाग ने शनिवार को कहा कि 3 दिसंबर को उसने देशभर में तलाशी और सर्वे अभियान के तहत खास शेयर दलालों एवं कारोबारियों के यहां छापे मारे। इन पर गलत लाभ-हानि दर्शाने का आरोप है। ये छापे देश के 39 जगहों पर मारे गए, जिसमें मुंबई, कोलकाता, कानपुर, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, हैदराबाद और गुरुग्राम शामिल रहे। यह जानकारी शनिवार को जारी बयान में दी गई।

बयान में कहा गया कि तलाशी अभियान से रिवर्सल ट्रेड्स के जरिये गलत तरीके से किए गए कारोबार का पर्दाफाश किया गया।

इस अवास्तविक तरीके के जरिये अनैतिक रूप से 3,500 करोड़ रुपये की लाभ-हानि में हेरफेर किया गया और कम से कम तीन पेन्नी स्टॉक्स के जरिये हेरफेर से 2,000 रुपये की कमाई की गई।

आयकर विभाग ने अभियान के तहत 1.20 करोड़ रुपये जब्त किया। इस हेरफेर के जरिये लाभ कमाने वाले लोग देशभर में हजारों की संख्या में हैं और उनकी पहचान की जा रही है। यह भी देखा जाएगा कि उन्होंने आयकर छुपाया तो नहीं।