शॉट पुट एथलीट तेजिंदरपाल को ओलंपिक क्वालिफिकेशन मार्क हासिल करने की उम्मीद

नई दिल्ली, 19 मई (आईएएनएस)। एशियन गेम्स के चैंपियन शॉट पुट एथलीट तेजिंदरपाल सिंह को तूर अगले महीने बेंगलुरु में होने वाले घरेलू प्रतियोगिता में टोक्यो ओलंपिक का क्वालिफिकेशन मार्क हासिल करने की उम्मीद है।

तेजिंदरपाल के कोच मोहिंदर सिंह ढिल्लों ने आईएएनएस से कहा, महामारी ने हमारे अंतरराष्ट्रीय योजना को प्रभावित किया। हमें पिछले महीने तुर्की जाना था लेकिन भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण तुर्की सरकार ने यहां से आने वाले लोगों के लिए 15 दिनों तक क्वारंटीन नियम लागू किया था जिसकी वजह से हम वहां नहीं जा सके। हमारा मुख्य ध्यान अगले महीने बेंगलुरु में ओलंपिक क्वालिफिकेशन मार्क 21.10 मीटर को हासिल करना होगा।

मोहिंदर ने कहा कि तेजिंदरपाल के पिछले साल अक्टूबर में दाहिने हाथ में चोट लग गई थी जिसके कारण वह ट्रेनिंग में शामिल नहीं हो सके थे।

कोच ने कहा, हमारे पास मार्च में घरेलू प्रतियोगिताओं की तैयारियों के लिए दो महीने थे। इसके बावजूद हमने पटियाला में फेडरेशन कप में 20 मीटर मार्क पार किया था।

फेडरेशन कप में तेजिंदरपाल ने सीजन का बेस्ट 20.58 मीटर का प्रदर्शन किया था।

–आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस