श्याओमी, ओप्पो, वीवो में क्रास-ब्रांड फाइल ट्रांसफर प्रौद्योगिकी के लिए करार

बीजिंग, 19 अगस्त (आईएएनएस)| तीन चीनी दिग्गजों – श्याओमी, ओप्पो और वीवो एक क्रास-ब्रांड वायरलेस फायर ट्रांसफर प्रौद्योगिकी पर साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जो उन कंपनियों के डिवाइसों के बीच काम करेगा। द वर्ज की सोमवार की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

इस प्रौद्योगिकी के साथ, इन ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स बिना किसी थर्ड पार्टी एप के आपस में 20 एमबीपीएस तक की फाइल के आदान-प्रदान में सक्षम होंगे, जिससे यूजर्स को बाधारहित मीडिया ट्रांसफर अनुभव मिलेगा। यह कई फाइल फॉर्मेट्स को सपोर्ट करेगा, जिसमें फोटोज, वीडियोज, गाने और डाक्यूमेंट्स शामिल हैं।

फाइल ट्रांसफर ब्लूटूथ के माध्यम से किया जाएगा, ना कि सेलुलर डेटा या किसी अन्य माध्यम से। उन्होंने अन्य स्मार्टफोन कंपनियों से भी साथ आने का आह्वान किया है।

खबरों के मुताबिक, यह तकनीक अगस्त के अंत तक लांच कर दी जाएगी।