श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

श्रीनगर, 28 जून (आईएएनएस)। जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर जिले के परिमपोरा इलाके में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इसकी जानकारी अधिकारियों ने जानकारी दी।

पुलिस ने कहा, श्रीनगर के परिमपोरा इलाके के मल्हूरा में मुठभेड़ शुरू हुई और पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं।

पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खास सूचना मिली थी।

जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

–आईएएनएस

एसएस/एएनएम