श्रीलंका ने जून में 57,555 कोविड मामले दर्ज किए

कोलंबो, 24 जून (आईएएनएस)। आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि श्रीलंका ने इस महीने अब तक कुल 57,555 कोविड 19 मामले दर्ज किए हैं। देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर देखी जा रही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल ऑपरेशंस सेंटर फॉर द प्रिवेंशन के बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि सबसे ज्यादा मामले गमपाहा जिले में दर्ज किए गए, इसके बाद कोलंबो और कालूतारा हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले साल मार्च से अब तक कुल कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 243,913 हो गई है।

वायरस से मरने वालों की संख्या 2,704 तक पहुंच गई है।

श्रीलंका ने देशव्यापी यात्रा प्रतिबंध फिर से लागू कर दिया है। यह बुधवार सुबह 10 बजे से शुक्रवार शाम 4 बजे तक लागू रहेगा।

संक्रमण दर को कम करने के उद्देश्य से, सरकार ने कहा कि वह इस साल अगस्त या सितंबर तक अपनी कम से कम 70 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करने की योजना बना रही है।

–आईएएनएस

एमएसबी/आरजेएस