श्रीलंका ने भ्रष्टाचार रोधी कार्ययोजना शुरू की

कोलंबो, 18 मार्च (आईएएनएस)| श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने सोमवार को वर्ष 2023 तक देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के उद्देश्य से पांच वर्षीय भ्रष्टाचार रोधी कार्ययोजना शुरू की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, योजना शुरुआत ेकरते हुए सिरिसेना ने कहा कि सरकारी और निजी अधिकारियों समेत जो भी लोग भ्रष्टाचार के मामलों में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कई कानूनों में संशोधन के बाद यह योजना तैयार की गई है।

नई कार्ययोजना शुरू होने के साथ ही सरकारी अधिकरियों पर सेवाएं देने के एवज में बतौर उपहार किसी भी प्रकार की रिश्वत स्वीकार करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

कार्ययोजना के साथ ही सोमवार को चार हैंडबुक भी जारी की गईं, जिनमें देश में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का मुकाबला करने के तरीकों को एक आकार देने के निर्णायक कारकों पर विचार किया गया है।