संघर्षविराम उल्लंघन पर पाकिस्तान ने विरोध दर्ज कराया

इस्लामाबाद, 30 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान ने सोमवार को भारतीय उप-उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब कर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन पर विरोध दर्ज कराया। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के अनुसार, शनिवार और रविवार को कथित तौर पर संघर्षविराम का उल्लंघन हुआ और इसके कारण उनके दो नागरिकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

घटनाओं की जानकारी देते हुए मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि दो नागरिक सलामत बीबी (60) और जीशान अयूब (13) निकयाल और रखचिकरी सेक्टर में मारे गए हैं। इसके अलावा इस हमले में तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही गई है।

पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता और दक्षिण एशिया एवं दक्षेस के महानिदेशक मोहम्मद फैसल ने कहा कि भारतीय सेना एलओसी और वर्किं ग बाउंड्री के पास 2003 के संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन कर रही है, जिसका सम्मान किया जाना जरूरी है।

उन्होंने कहा, “नागरिकों को लक्ष्य बनाना निंदनीय है।” फैसल ने इसे क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बताया।

बयान में कहा गया है कि फैसल ने भारतीय पक्ष से 2003 के संघर्षविराम समझौते का सम्मान करने और इस उल्लंघन की जांच करने का आग्रह किया।