संसद में ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू की सराहना

नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। संसद के दोनों सदनों ने सोमवार को ओलंपिक रजत पदक विजेता सईखोम मीराबाई चानू को बधाई दी।

संसद ने एथलीट के प्रदर्शन की सराहना की। भारतीय वेंटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो में महिलाओं की 49 किलोग्राम वेंटलिफ्टर में ऐतिहासिक रजत पदक जीता है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मुझे आपको यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मीराबाई चानू ने ओलंपिक में रजत पदक जीता। मैं उन्हें सदन और अपनी ओर से बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि अन्य एथलीट भी अपने-अपने खेलों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।

मीराबाई ने स्नैच में 87 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 115 किलोग्राम के साथ कुल 202 किलोग्राम भार उठाया। 2000 सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी के 69 किलोग्राम वर्ग में कांस्य के बाद यह खेल में भारत का दूसरा पदक है।

चीन के होउ झिहुई ने 210 किलोग्राम का नया ओलंपिक रिकॉर्ड स्थापित करते हुए स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 94 किलोग्राम और 116 किलोग्राम के साथ स्नैच में भी रिकॉर्ड बनाया।

–आईएएनएस

एसएस/आरजेएस