सऊदी अरब ने संयुक्त अरब अमीरात, वियतनाम, इथियोपिया और अफगानिस्तान के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

रियाद, 3 जुलाई (आईएएनएस)। सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने शनिवार को आंतरिक मंत्रालय के एक आधिकारिक सूत्र का हवाला देते हुए कहा कि सऊदी अरब ने बिना पूर्व अनुमति के यूएई, इथियोपिया और वियतनाम में नागरिकों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।

सऊदी गजट ने बताया कि रविवार, 4 जुलाई को रात 11 बजे इन देशों के साथ-साथ अफगानिस्तान से आने-जाने वाली उड़ानें भी निलंबित रहेंगी।

सूत्र ने संकेत दिया कि इस तारीख के बाद इन देशों से आने वाले सभी यात्रियों, चाहे नागरिक हों या विदेशी, के लिए संस्थागत संगरोध होगा।

जो नागरिक उस तिथि से पहले लौटने का इरादा रखते हैं, उन्हें क्वारंटीन में छूट दी जाएगी।

–आईएएनएस

एमएसबी/एएनएम