सऊदी के नेतृत्व वाले हवाई हमलों में 31 हाउती विद्रोही मारे गए

सना, 29 मई (आईएएनएस)। यमन के तेल समृद्ध प्रांत मारिब में सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन की ओर से किए गए हवाई हमलों में कम से कम 31 हाउती विद्रोही मारे गए। एक सैन्य सूत्र ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सूत्र ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, शुक्रवार को हवाई हमले में रेगिस्तान में आतंकवादी मारे गए, जब वे तीन समूहों में पश्चिमी जिले सिरवाह में यमनी सेना की ओर बढ़ रहे थे।

इस बीच, हाउती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी ने ज्यादा विवरण दिए बिना, सिरवाह में हाउती ठिकानों पर गठबंधन सेना की ओर से हवाई हमलों की सूचना दी।

ईरान समर्थित हाउती ने फरवरी में मारिब पर कब्जा करने के लिए सऊदी समर्थित यमनी सरकार की सेना के खिलाफ एक बड़ा हमला शुरू किया।

संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि मारिब पर हमले से बड़ी मानवीय तबाही हो सकती है।

इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) के अनुसार, फरवरी से मारिब में जारी लड़ाई के कारण लगभग 20,384 लोग विस्थापित हुए हैं।

–आईएएनएस

एसएस/आरएचए