सलमान की सजा पर पाक विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ का बेतुका बयान

इस्लामाबाद : काला हिरण शिकार के 20 साल पुराने मामले में बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाए जाने पर लोग अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस केस की सुनवाई पर सिर्फ भारत के अंदर ही नहीं बल्कि सरहद पार पाकिस्तान में बैठे लोगों की भी निगाहें रुकी हुई थीं। इस फैसले पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ,ख्वाजा आसिफ ने बेतुका बयान दिया और सलमान कि सजा को ‘भेदभावपूर्ण’ बोला । उन्होंने बोला कि सलमान को सजा अल्पसंख्यक होने के कारण मिली है।
आसिफ ने कहा, ‘सलमान खान को इसलिए सजा दी गई क्योंकि वह अल्पसंख्यक हैं।’ आसिफ ने आगे कहा, ‘अगर वह सत्ताधारी पार्टी के धर्म से होते, तो उन्हें इतनी कड़ी सजा नहीं मिलती और कोर्ट उनके प्रति नरमी बरतता।’