साइबेरिया में 18 हजार साल पहले दफनाया गया पिल्ला मिला

नई दिल्ली/नोवोसिबिस्र्क, 30 नवंबर (आईएएनएस)| साइबेरिया में करीब 18 हजार साल पहले दफनाया गया एक पिल्ला सही सलामत हालत में पाए जाने की खबर सामने आई है। हालांकि वैज्ञानिकों को अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह पिल्ला है या भेड़िया है। यह खुलासा एक मीडिया रिपोर्ट से हुआ।

स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय भाषा में दोस्त के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द डोगोर नामक पिल्ले को पूर्वी साइबेरिया स्थित याकूत्स्क में बीते बसंत के दौरान पाया गया था। पिल्ले की नाक, दांत और उसके रोए पहचाने जाने की अवस्था में हैं।

शोधकर्ता लव डेलेन ने कहा कि ऐसी संभावना है कि यह अब तक पाया जाने वाला सबसे प्राचीन पिल्ला हो सकता है, जो ‘बेहतरीन तरीके से बचा हुआ’ है। इसे देखने पर ऐसा लग रहा है जैसे इसकी मौत हाल ही में हुई है।