सिगापुर में कोरोना के 8 नए मामले

सिंगापुर, 11 मार्च (आईएएनएस)। सिंगापुर में गुरुवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 8 नए लोग पॉजिटिव पाए गए, जिससे देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 60,070 हो गई है। इसकी जानकारी देश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) ने कहा, एक सामुदायिक मामला और 7 इंपोर्टेड मामले हैं, जो पिछले दिनों सिंगापुर लौटे थे।

द स्ट्रेट्स टाइम्स के रिपोर्ट अनुसार, यहां माइग्रेंट वर्कर के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं।

बुधवार को 10 नए कोरोनावायरस मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें से सभी आयातित मामले थे।

10 नए मामलों में से भारत की एक पांच वर्षीय लड़की शामिल थी।

बुधवार को कोरोना से 6 मरीज ठीक हुए, जिससे वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 59,896 पहुंच गई है।

यहां कोरोना से संक्रमित 25 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिसमें 1 की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि 97 अभी भी सामुदायिक सुविधाओं में भर्ती हैं।

सिंगापुर में कोरोनावायरस कुल 29 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 15 लोगों को किसी अन्य कारणों से मौत हो गई है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम