सिनेमा ट्रेंड पर चर्चा करने के लिए साथ आए रणदीप और फराह

गुरुग्राम, 17 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय सिनेमा के ट्रेंड पर चर्चा करने के लिए यहां अभिनेता रणदीप हुड्डा, सीमा पाहवा, फिल्मकार फराह खान, मानसी जैन और अभिनेता-निर्माता अनुराग मल्हान शनिवार को एकजुट हुए। बीते कुछ सालों में हिदी सिनेमा का रुझान भारत की अंदरुनी विषयों के मुकाबले वास्तविकता की ओर ज्यादा बढ़ा है।

इस बारे में फराह ने कहा, “बदलाव अच्छा और आवश्यक भी होता है। मुझे लगता है कि हर तरह की फिल्में बननी चाहिए। अलग-अलग तरह की फिल्में बननी चाहिए. ऐसे में कुछ फिल्में खराब भी बन सकती हैं, कुछ अच्छी भी बन सकती हैं। इसी तरह वास्तविकता पर आधारित फिल्में भी बननी चाहिए।”

वहीं हिंदी सिनेमा का अन्य ट्रेंड जिस पर चर्चा की जा रही थी, वह था कहानी का दोहराव।

इस पर रणदीप ने कहा, “दो लोगों के बीच की प्रेम कहानी, तीन लोगों के बीच की प्रेम कहानी, बदला और उसके बाद का सफर। ऐसे में मेरा मानना है कि कहानियां एक जैसी हो जाती है। मेरे ख्याल से वे क्लासिक फिल्में इसलिए थी, क्योंकि उनकी कहानी शुरुआत के लिए बेहतर थी। लेकिन अब वक्त बदल गया है और तकनीक भी।”