सिनोवैक कोविड-19 टीके इंडोनेशिया पहुंचे

जकार्ता, 26 मई (आईएएनएस)। चीन की दवा कंपनी सिनोवैक वैक्सीन की एक और खेप मंगलवार सुबह इंडोनेशिया के सोएकरनो हट्टा हवाई अड्डे पर पहुंच गई है। इसकी जानकारी इंडोनेशिया की आर्थिक समन्वय मंत्री एयरलांगा हार्टाटरे ने दी।

अधिकारी के अनुसार, सिनोवैक टीकों के अलावा, इंडोनेशिया को ब्रिटिश कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा उत्पादित टीके और चीनी दवा कंपनी सिनोफार्म द्वारा उत्पादित टीके भी प्राप्त हुए।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक खास तौर से, सिनोफार्म वैक्सीन का उपयोग पारस्परिक सहयोग योजना के साथ टीकाकरण कार्यक्रमों के लिए किया जा रहा है, जिसे स्थानीय रूप से इंडोनेशियाई चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा शुरू किया गया, इसे गोटोंग रॉयॉन्ग कहा जाता है, जहां कंपनियां या संस्थान अपने कर्मचारियों को मुफ्त में कोविड -19 टीके देती हैं ।

–आईएएनएस

एसएस/आरएचए