सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया मामले में आरोप पत्र दायर किया

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को आईएनएक्स मीडिया मामले के संबंध में विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया, जिसमें पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम व उनके बेटे कार्ति व अन्य शामिल हैं। सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि एजेंसी द्वारा दायर आरोप पत्र में 14 आरोपियों के नाम है, जिसमें पीटर मुखर्जी, कार्ति, पी.चिदंबरम, कार्ति के अकांउटेंट भास्कर व कुछ नौकरशाहों के नाम शामिल हैं।

सूत्रों ने आगे कहा कि एजेंसी ने कंपनी आईएनएक्स मीडिया, चेस मैनेजमेंट व एससीएल को भी नामित किया है।

पी.चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम का नाम मामले में पीटर व इंद्राणी मुखर्जी द्वारा लिया गया था। पीटर व इंद्राणी वर्तमान में मुंबई में जेल में बंद हैं।

ईडी ने भी 2017 में चिदंबरम के खिलाफ धनशोधन का मामला दायर किया है।