सुपर टाइफून लेकिमा से चीन के 6 प्रांतों और शहरों के 65 लाख 10 हजार लोग प्रभावित

बीजिंग, 12 अगस्त (आईएएनएस)| चीनी राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग से 11 अगस्त को मिली खबर के अनुसार उसी दिन शाम को पांच बजे तक सुपर टाइफून लेकिमा से च च्यांग, शांगहाई, च्यांग सू, एन ह्वी, शान तुंग और फू चिए समेत छह प्रांतों और शहरों के 65 लाख 10 हजार लोग प्रभावित हुए, जिनमें से 14 लाख 56 हजार लोगों को तुरंत स्थानांतरित कर दिया गया। आपातकालीन प्रबंधन विभाग के संबंधित प्रधान ने कहा कि “इस बार के सुपर टाइफून से 3 हजार 5 सौ निवास ध्वस्त हो गए, 35 हजार निवास विभिन्न स्तर पर नुकसान पहुंचाया गया। च च्यांग, शांगहाई और च्यांग सू आदि क्षेत्रों में 30 हजार से अधिक आग श्रमिकों ने 5890 बार आपातकालीन बचाव कार्य किया।”

चीनी राष्ट्रीय बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत मुख्यालय और आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने सुपर टाइफून लेकिमा को रोकने और इस का मुकाबला करने के कार्य का इंतजाम किया, आपातकालीन रूप से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया शुरू की।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)