सुरक्षा परिषद ने लीबिया में यूएन सपोर्ट मिशन का कार्यकाल बढ़ाया

संयुक्त राष्ट्र, 13 सितम्बर (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने लीबिया में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएसएमआईएल) की कार्यावधि को अगले 12 महीनों के लिए नवीनीकृत कर दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार को बताया कि परिषद ने प्रस्ताव 2,486 को स्वीकृति देते हुए एकीकृत विशेष राजनीतिक मिशन की कार्यावधि को 15 सितंबर, 2020 तक बढ़ा दिया है।

यह प्रस्ताव यूएनएसएमआईएल को देश में एक समावेशी राजनीतिक प्रक्रिया और सुरक्षा और आर्थिक वार्ता और ‘एक संभावित संघर्षविराम’ का समर्थन करने का अधिकार देता है।

प्रस्ताव में संयुक्त राष्ट्र महासचिव से अनुरोध किया गया है कि वह एक स्थायी संघर्षविराम तक पहुंचने के लिए आवश्यक कदमों का आकलन करें, ताकि राजनीतिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए उचित रूप से संघर्षविराम समर्थन प्रदान करने में यूएनएसएमआईएल की संभावित भूमिका हो।

सुरक्षा परिषद ने लीबिया प्रशासन के अनुरोध पर सितंबर 2011 में यूएनएसएमआईएल को स्थापित किया था।