सुल्तान अब्दुल्ला बने मलेशिया के नए राजा

 कुआलालंपुर, 24 जनवरी (आईएएनएस)| सुल्तान अब्दुल्ला इबनी सुल्तान अहमद शाह को मलेशिया का 16वां राजा बनाया गया है। वह 31 जनवरी को राजा का पद संभालेंगे।

  समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ की रिपोर्ट के अनुसार, शासक की मुहर के संरक्षक की ओर से जारी बयान के अनुसार, सुल्तान अब्दुल्ला आधिकारिक रूप से 31 जनवरी को राजा अर्थात यांग दि-पेरतुआ अगोंग के रूप में पद भार ग्रहण करेंगे।

वह अपने पूर्ववर्ती राजा केलानतान राज्य के सुल्तान मुहम्मद पंचम की जगह लेंगे।

अब्दुल्ला (59) अपने पिता अहमद शाह (88) के उत्तराधिकारी के रूप में पहंग राज्य के सुल्तान बने हैं। उनके पिता ने स्वास्थ्य खराब रहने के कारण 11 जनवरी को त्यागपत्र दे दिया था।

अब्दुल्ला की खेलों में काफी अभिरुचि रही है और वह आसियान फुटबॉल फेडरेशन (एएफएफ) परिषद के सदस्य और अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल संस्था फीफा की परिषद के सदस्य भी रहे हैं।

वह फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ मलेशिया के अध्यक्ष थे।

मलेशिया में संवैधानिक राजतंत्र है, जहां हर पांच साल के बाद नए राजा बनते हैं। राजा का चुनाव नौ राज्यों के शासकों में से किया जाता है।