सेंसेक्स में 161 अंकों की गिरावट

मुंबई, 8 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच प्रमुख संवेदी सूचकांकों में बीते सत्र के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 161 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई और निफ्टी में 61 अंकों से अधिक गिरावट दर्ज की गई।

बंबई स्टॉक एक्सेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ सुबह 38,993.60 पर खुला और बाद में 39,041.25 तक उछला, लेकिन बाद में इसमें गिरावट का दौर देखा गया और सेंसेक्स लुढ़ककर दैनिक कारोबार में 38,520.96 के निचले स्तर पर आ गया है। हालांकि कारोबार के अंत में सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 161.70 अंकों यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 38,700.53 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 61.45 अंकों यानी 0.53 फीसदी गिरावट के साथ 11,604.50 पर बंद हुआ, जबकि कारोबार की शुरुआत में निफ्टी तेजी के साथ 11,704.35 पर खुला और 11,710.30 तक उछला। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,549.10 रहा।

बीएसई के मिडकैप व स्मालकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 111.42 अंकों यानी 0.72 फीसदी गिरावट के साथ 15,397.94 पर और स्मालकैप सूचकांक 59.14 अंकों यानी 0.39 फीसदी गिरावट के साथ 14,986.73 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि छह सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई।

सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रूप से रियल्टी (2.33 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं(1.69 फीसदी), तेल व गैस (1.48 फीसदी), धातु (0.89 फीसदी) और वित्तीय क्षेत्र (0.75 फीसदी) शामिल रहे।

तेजी वाले सेक्टरों में प्रमुख रूप से सूचना प्रौद्योगिकी (0.97 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.77 फीसदी), बिजली (0.40 फीसदी), युटिलिटी (0.2 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं में (0.2 फीसदी) सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।