सेंसेक्स 248 अंक फिसलकर बंद हुआ (लीड-1)

मुंबई, 29 मई (आईएएनएस)| घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को कारोबारी रुझान मंद रहने के कारण गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 247.60 अंकों यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 39,502.05 पर बंद हुआ। एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 67.65 अंकों यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 11,861.10 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के आरंभ में पिछले सत्र के मुकाबले 35.46 अंकों की गिरावट के साथ 39,714.27 पर खुला और कारोबार के अंत में 247.60 अंकों यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 39,502.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 39,767.93 जबकि निचला स्तर 39,420.50 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 22.95 अंकों की कमजोरी के साथ 11,905.80 पर खुला और 11,931.90 तक उछला, लेकिन कारोबार के अंत में 67.65 अंकों यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 11,861.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,836.80 रहा।

बीएसई मिड-कैप सूचकांक 125.76 अंकों यानी 0.83 फीसदी लुढ़ककर 15,001.67 पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक भी 85.74 अंकों यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 14,934.25 पर रहा।

बीएसई के 19 सेक्टरों के सूचकांकों में से 16 में गिरावट जबकि तीन में बढ़त दर्ज की गई। सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टरों में मेटल (1.97 फीसदी), ऑटो (1.54 फीसदी), बेसिक मैटेरियल्स (1.37 फीसदी), हेल्थकेयर (1.21 फीसदी) और बैंक इंडेक्स (1.16 फीसदी) शामिल रहे।

गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (0.60 फीसदी), टेक (0.32 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.04 फीसदी) शामिल रहे।