सेंसेक्स 334 अंक नीचे (लीड-1)

मुंबई, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 334.44 अंकों की गिरावट के साथ 40,445.15 पर और निफ्टी 96.90 अंकों की गिरावट के साथ 11,921.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 172.54 अंकों की तेजी के साथ 40,952.13 पर खुला और 334.44 अंकों या 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 40,445.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,952.13 के ऊपरी स्तर और 40,337.53 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 187.67 अंकों की गिरावट के साथ 14,667.37 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 115.88 अंकों की गिरावट के साथ 13,339.35 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.95 अंकों की तेजी के साथ 12,047.35 पर खुला और 96.90 अंकों या 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 11,921.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 12,057.05 के ऊपरी और 11,888.85 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से सिर्फ एक सेक्टर- दूरसंचार (0.21 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- ऑटो (1.78 फीसदी), वित्त (1.34 फीसदी), रियल्टी (1.33 फीसदी), यूटीलीटिज (1.28 फीसदी) व उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (1.15 फीसदी)।